इ श्रम का नारा युपी मे लागेना दोबारा /दोस्तों जैसा की आप जान्ते है उत्तर प्रदेस में बिधानसभा चुनाव है और मोदी योगी सरकार किसानों को १००० हजार रुपया किसानो के खाते मे डाल रहे है ताकि फिर योगी मोदी की जोड़ी वाली सरकार बने राज्य मे फिर बीजेपी भाजपा की सरकार बने तो आप इनके झांसे मे ना आये नहीं तो फिर जन्ता रोयेगी की हाय रे मोदी हाय रे योगी का रोना छोड़िये आज जन्ता की अपना अधिकार का समय है फैसला का समय है आप अपना अधिकार अपना सरकार बना सकते है अपने मन पसंद ना की किसी के झांसे में ना आये ये वही मोदी सरकार है जो किसानो को रुलाया जंतर मंतर में धरना भी नहीं करने दिया क्योंकि इनका पूर्ण बहुमत की सरकार है /जन्ता कभी भी मजबूर सरकार बनाये मजबूत सरकार कभी ना बनाये नहीं तो देश का यही दुर्दशा होगा जो जन्ता कभी गैस के आसु रोयेगी कभी तेल के आसु रोयेगी कभी मोबाईल रिचार्ज के आसु रोयेगी और सुनने वाला कोई नहीं होगा क्योंकि आप की सरकार मजबूत सरकार है इसलिये दोस्तों आप से बीनती है देश में कही भी मजबूर सरकार का साथ दे ताकि आप जन्ता से सरकार डरे आप की बात सुने आप को धरना प्रदर्सन को ना रोके और आम जन्ता का इज्जत सम्मान करे जय हिन्द जय भीम