मंदिर मस्जिद बना बहाना ,नेताओ का नहीं ठिकाना /आज देश में जिस तरह का माहौल बन रहा है ,नेताओ द्वारा बनाया जा रहा है /इससे देश की एकता अखंडता पे चोट आ रही है /देश टूट फुट के कगार पे जा रहा है/ सो ठीक नहीं है देश हित में /इन सब दंगो में कही ना कही नेताओ की मिलीभगत है /मिलीभगत से होती है /इन सब का जिमेवार हर राज्य का/ राज्य सरकारों की है/उत्तर प्रदेश से सुरु बुलडोजर की कहानी ,बुलडोजर एक्शन आज हर राज्य सरकारे अपना रही है /कानून का हवाला देकर किसी का घर तोड़ देना/ कही मंदिर तोड़ देना तो कही मस्जिद तोड़ देना /ये सब आम बाते हो गई है /क्या पूरवर्ती सरकारों को ये सब करने का अधिकार नहीं था /जो आज की सरकारे एक्शन ले रही है /तुरंत एक्शन लेना किस संविधान में लिखा है /बगैर जाचोपरान्त /आखिर कहा से यैसा मानसिकता पनप रहा है /इसका जिमेवार कौन लोग है /आम जन्ता जाय तो कहा जाय /किस कानून का दरवाजा खटखटाये /इति वार्ता/ जय हिन्द जय भीम
0 टिप्पणियाँ