सरकारी योजना का कोई खोजना /साथियो हमारे देश में भारत में जब कोई पार्टी चुनाव जीतकर सत्ता में आती है/ तो सबसे पहले पुरानी योजनाओ को बन्द कर नई योजनायें लाते है /कारण की पुरानी योजनाओ में दलाली सेट नहीं होगा /इसलिए हमारे देश में नित नई योजनाये बनती है /नये सरकारों द्वारा /जो देश का भरि भरखम खजाने को लुटा जाता है /और नई योजनाये बनाकर नई सरकारे अपना कमिसन फिक्स करती है /जो देश का रोना है यैसी सरकारों से /जिस तरह जीने के लिए /पाँच 5 चीजों की जरुरत है/रोटी कपड़ा और मकान हवा और पानी/ ठीक उसी प्रकार हमारे देश में पाँच योजनाओ की जरुरत है/ लेकिन ये सरकारे और उनके दलालो का पेट नहीं भरेगा /मिसाल में हम वर्तमान केंद्र सरकार को देख ले सबसे ज्यादा योजनाओ की झड़ी लगी है/ लेकिन देश का जन्ता को मालुम हो रहा है की विकाश कैसा हो रहा है /देश किस विकाश मॉडल पे जा रहा /देश बिस वर्ष पूर्ब कहा था आज के दौर में कहा है /वो किसी से छुपा नहीं है /यही है विकास बनाम विनास/ इति वार्ता जय हिन्द जय भीम
0 टिप्पणियाँ