पि एम किसान सम्मान निधि का इंतजार ख़त्म पैसा आ गया /साथियो आज 31 मई 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला हिमाचलप्रदेश में रास्ट के नाम सम्बोधन में किसानो को 2000 हजार रूपये DBT के माध्यम किसानो के खाते में डाले है /जो कि किसानो को बड़ी बेसब्री से इंतजार था /साथिओ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के 8 साल के कार्यकाल का भी जिक्र किये /साथ ही बताये परवर्ती सरकारो की नाकामियों को जो 100 रुपया किसानो को पहले भेजा जाता था तो किसानो को 15 रूपये मिलते थे /हमारी सरकार ने DBT के माध्यम से डाइरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से किसानो के खाते में बिना बिचौलियों के/ सीधे किसानो के खाते में सरकारी योजनाओ का लाभ मिला है सो हमारी उपलब्धि है/ साथ ही आयुष्मान भारत की भी चर्चा किये/ इसके आलावा 35 करोड़ मुद्रा लोन दिया गया /और पचास हजार करोड़ लोगो को आयुष्मान भारत आयुष्मान हेल्थ कार्ड दिया गया जो गरीबो के इलाज में मददगार साबित हो रहा है /इसके आलावा प्रधानमंत्री आवास योजना अधिक से अधिक लाभुकों को दिया गया /किसान मजदूरों के लिये चलाई गई मुद्रा लोन अधिक से अधिक लोगो को दिया गया /आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा हमारी सरकार भरस्टाचार को बहुत कम किया है/ भ्रस्टाचारी बचेंगे नहीं हम इसे 0 पर ला कर रहेंगे/ आगे जन्ता हमारा साथ दे हम सबका साथ सबका विकाश चाहते है / नमस्कार इति वार्ता जय हिन्द जय भीम